उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल हत्याकाण्ड के बाद भी सम्प्रदाय विशेष के जिहादी सोच वाले लोगों द्वारा ‘सर तन से जुदा’ धमकियों का सिलसिला थमा नहीं है। पिछले दिनों से लगातार एक न एक मामला ऐसा सामने आ रहा है और पुलिस धमकी मिलने वाले को सुरक्षा प्रदान कर रही है तो धमकी देने वालों की तलाश कर रही है। इसी बीच, अब यह धमकी का मामला आम लोगों से आगे बढ़कर बड़े नेताओं तक पहुंच गया है। सोमवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें – इस कीर्तिमान को प्राप्त करनेवाले तीसरे भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा
किरोड़ी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उदयपुर में जेहादियों का शिकार बने कन्हैयालाल के परिवार को एक महीने का वेतन देना किसी कादिर अली नाम के जेहादी को रास नहीं आया है। उसने जान से मारने की धमकी दी है, जिस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं। वे लगातार जिहादियों और इन्हें संरक्षण देने वाली राजनीतिक शक्तियों की पोल खोलते रहेंगे चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए।
Join Our WhatsApp Community