उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) की सुरक्षा (Security) के लिए एनएसजी कमांडो (NSG Commandos) की तैनाती की जानी है। पिछले तीन दिनों से एनएसजी कमांडो इस संबंध में अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार रात राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो ने अयोध्या में मॉक ड्रिल (Mock Drill) की। एनएसजी की टीम एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, पुलिस और सेना की टुकड़ी के साथ सड़क पर निकली। एनएसजी बख्तरबंद वाहनों के काफिले के साथ रामपथ से रवाना हुई।
बड़ी संख्या में एनएसजी कमांडो को सड़क पर देख अयोध्यावासी हैरान रह गए। एनएसजी कमांडो राम जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 11 से श्री जन्मभूमि परिसर में दाखिल हुए। जवानों ने आपात स्थिति में सुरक्षा संभालने या आतंकियों से निपटने का भी अभ्यास किया।
यह भी पढ़ें – UPSC Prelims Result 2024: NEET-UG 2024 का केंद्र और शहरवार रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक
मॉक ड्रिल देख लोग हैरान रह गए
हनुमानगढ़ी कनक भवन और दशरथ महल की सभी दुकानें देर रात बंद करा दी गईं। आतंकी गतिविधि होने पर लोगों को कैसे सुरक्षित रखा जाए? आपातकालीन परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए? इसको लेकर प्रदर्शन किया गया। एनएसजी के जवानों ने बड़ा स्थान से कनक भवन और हनुमानगढ़ तक मॉक ड्रिल करते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
मंदिर की सुरक्षा में 200 जवान तैनात
श्री राम जन्मभूमि और मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा विशेष सुरक्षा बल के हाथ में है। मंदिर की सुरक्षा में 200 जवान तैनात हैं। एसएसएफ जवानों के साथ कमांडो भी मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। एनएसजी के जवान 17 जुलाई को यहां पहुंच गए थे। दो दिन तक उन्होंने सादे कपड़ों में प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तीसरे दिन शुक्रवार रात वे पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा में उतरे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community