नूंह में बीती 31 जुलाई को हुई हिंसा की घटना के बाद अब तक प्रदेश के दस जिलों में 142 मामले में दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से कई केसों में लोगों को चिह्नित करके उनके नाम से मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक कुल 142 मामले दर्ज करके 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को नूंह हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई को लेकर स्टेटस रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 295ए, 505 (2) के तहत दस जिलों में 29 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अन्य धाराओं के तहत 113 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 305 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विज के अनुसार अब तक कुल 142 मामले दर्ज करके 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार की सुबह तक 106 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक नूंह में मामले दर्ज किए गए हैं।
जिला का नाम, केस और गिरफ्तारियां
फरीदाबाद 06, 013, गुरुग्राम 32, 092, नूंह 57, 170, रेवाड़ी 05, 015, पलवल 20, 005, यमुनानगर 03, 002, कुरुक्षेत्र 02, 001, पानीपत 06, 009, जींद 01, 000, हिसार 01, 000, हांसी 01, 000, भिवानी 03, 002, नारनौल 02, 001, करनाल 02, 002, रोहतक 01, 000 ।
यह भी पढ़ें – संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी, घमंडिया गठबंधन अविश्वास से भरा
Join Our WhatsApp Community