केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने 4 जून को भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) में वरिष्ठ डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों के शवों को सुरक्षित रखने तथा उनके परिजनों को लौटाने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में घायलों के इलाज के संबंध में ली जानकारी
डॉ. मंडाविया ने कहा कि नई दिल्ली से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भुवनेश्वर एम्स पहुंच रही है। इससे पहले डॉ. मंडाविया 4 जून की सुबह भुवनेश्वर पहुंचे। भुवनेश्वर हवाई अड्डा से वे सीधे भुवनेश्वर एम्स पहुंचे। वहां उन्होंने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधक को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा? रेलवे का ये है प्रारंभिक अनुमान
मुख्यमंत्री पटनायक ने की पांच-पांच लाख मदद की घोषणा
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालेश्वर के बाहनगा के निकट भीषण ओडिशा ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। 4 जून को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।