ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले (Balasore District) में हुए ट्रेन हादसे (Train Accident) की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) ने अपने हाथ में ले ली है। एजेंसी ने मंगलवार को इस मामले में केस दर्ज किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने सूचित किया कि एक टीम बालासोर पहुंच गई है और पहुंच का निरीक्षण किया है। सीबीआई ने संभावित दुर्घटना के संबंध में बालासोर जीआरपीएस, जिला कटक (ओडिशा) में जीआरपीएस केस नंबर 64 दिनांक 03.06.2023 के तहत दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।
यह भी पढ़ें- कानपुर में नाबालिगों पर खतरा
#OdishaTrainAccident | Central Bureau of Investigation (CBI) has registered a case on request of Ministry of Railways, consent of Odisha Government & further orders from DoPT(Govt. of India) relating to train accident involving Coromandel Express, Yashwantpur-Howrah Express & a…
— ANI (@ANI) June 6, 2023
एजेंसी ने कहा कि सीबीआई ने रेल मंत्रालय के अनुरोध, ओडिशा सरकार की सहमति और केंद्र सरकार के आदेशों पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है। यह घटना 2 जून को ओडिशा के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ। इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
देखें यह वीडियो- ईको कार पर गिरी लोहे की रॉड, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो
Join Our WhatsApp Community