ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसा में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो तीन रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अधिकारियों के नाम अरुण कुमार मोहंता सीनियर सेक्शन इंजीनियर, मोहम्मद अमीर खान सेक्शन इंजीनियर और पप्पू कुमार तकनीशियन बताये गये हैं। इस हादसे में 291 लोगों की मौत हो गयी थी।
2 जून की शाम ओडिशा के बालासोर में हुआ यह हादस बहुत ही हृदय विदारक था। इस रेल हादसे में मारे गए करीब 50 लोगों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। उनके शव अब भी भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रखे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स, भुवनेश्वर में हादसे में मारे गए 81 लोगों के शव रखे गए थे जिनमें से 29 शवों की पहचान डीएनए जांच के जरिये की गई। पहचाने गए 29 शवों में से 22 का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि बालासोर ट्रेन हादसे में 3 ट्रेनों की टक्कर हो गई थी, जिसमें कई बोगियां पटरी से उतर गईं थी।
यह भी पढ़ें – आखिर लड़कियां ही कब तक होती रहेंगी शिकार
Join Our WhatsApp Community