PM Modi in Poland: वारसॉ पहुंचकर बोले पीएम मोदी, ‘ये युद्ध का युग नहीं, हम शांति की बात करते हैं’

पोलैंड की राजधानी वारसॉ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यह युद्ध का युग नहीं है। उन्होंने भारत को बुद्ध की धरती बताते हुए शांति की बात की।

121
Photo : X : @narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय यूक्रेन (Ukraine) और पोलैंड (Poland) के दौरे पर हैं। पीएम मोदी बुधवार (21 अगस्त) शाम पोलैंड की राजधानी वारसॉ (Warsaw) पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पोलैंड के डिप्टी पीएम स्टेनिस्लाव जानुस (Deputy Prime Minister Stanislaw Janus) ने एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने नवानगर स्मारक (Navanagar Memorial) और कोल्हापुर स्मारक (Kolhapur Memorial) पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है, हम शांति की बात करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पोलैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री ने पोलैंड के वारसॉ में नवानगर स्मारक पर जाम साहब को श्रद्धांजलि दी। यहां नवानगर के महाराजा दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा की प्रतिमा है, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैकड़ों पोलिश बच्चों को शरण दी थी। जामनगर राजघराने के वंशज जाम साहब शत्रुशीय सिंहजी दिग्विजयसिंकी जडेजा ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनके प्रति आभार जताया है।

यह भी पढ़ें – Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज सुनवाई, CBI सर्वोच्च न्यायालय को सौंपेगी स्टेटस रिपोर्ट

इस यात्रा से दोनों देशों को लाभ होगा
पोलैंड की राजधानी वारसॉ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए भारतीय समुदाय के लोग बेताब दिखे। प्रधानमंत्री ने लोगों से मुलाकात भी की। साथ ही बच्चों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोलैंड के यादगार पलों को शेयर किया है। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समय के अनुसार, कल शाम पोलैंड पहुंचे। पोलैंड की धरती पर पहुंचते ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत-पोलैंड मैत्री को बल मिलेगा और दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया। सामुदायिक कार्यक्रम में अपने संबोधन के बारे में भारतीय समुदाय के सदस्य आकाशदीप ने कहा, “हमें उनका संबोधन बहुत पसंद आया। हम सुबह से ही यहां उनका इंतजार कर रहे थे। उनके भाषण के बाद पूरा हॉल ऊर्जा से भर गया।”

पोलैंड के राष्ट्रपति से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी की पोलैंड यात्रा पर एक वीडियो बयान में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि प्रधानमंत्री महाराजा स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तीन स्मारकों का दौरा करेंगे। इन स्मारकों के पीछे का इतिहास पोलैंड और भारत को बहुत ही खास तरीके से जोड़ता है। अगले दिन पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठकें हैं। वह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भी मिलेंगे। इसके बाद वह भारत-पोलैंड व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए पोलैंड के व्यापारिक नेताओं से मिलेंगे। प्रधानमंत्री इंडोलॉजिस्ट और कुछ कबड्डी खिलाड़ियों से भी मिलेंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.