रूस के निशाने पर यूक्रेन के ये 24 शहर जानिए उनके नाम

रूस के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच बातचीत कराने के प्रयास करेगा। उनका मानना है कि सीधी बातचीत से ही समस्या का समाधान निकल सकता है।

119

यूक्रेन पर हमले के 19वें दिन रूस के निशाने पर यूक्रेन के 24 शहर हैं। इनमें से 19 शहरों में रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने नाटो को चेतावनी दी है कि जल्द ही उनकी जमीन पर भी रूसी रॉकेट गिरने लगेंगे।

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। तमाम अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बावजूद रूस लगातार यूक्रेन पर हमले में अपनी ताकत झोंक रहा है। 14 मार्च को इस युद्ध के 19वें दिन भी रूस ने पूरी ताकत के साथ यूक्रेन पर हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें – अब दक्षिण के इस राज्य ने भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को किया टैक्स फ्री!

19 शहरों में एयर रेड अलर्ट जारी 
यूक्रेन के 24 शहरों में रूसी सैनिकों की ओर से लगातार बम बरसाए जा रहे हैं। इसमें से 19 शहरों में एयर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की ओर से 13 मार्च देर रात एक वीडियो संदेश जारी किया गया। इसमें उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आपने यूक्रेन के आसमान को नो फ्लाई जोन घोषित नहीं किया, तो जल्द ही नाटो की जमीन पर भी रूसी रॉकेट गिरेंगे।

युद्ध खत्म करने की कोशिश भी तेज
वहीं यूक्रेन की तरफ से युद्ध खत्म करने की कोशिश भी तेज हुई हैं। माना जा रहा है कि अब रूस के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच बातचीत कराने के प्रयास करेगा। उनका मानना है कि सीधी बातचीत से ही समस्या का समाधान निकल सकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.