Shishtachar Squad: दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने महिलाओं की सुरक्षा(Women’s Safety) को ध्यान में रखते हुए” शिष्टाचार स्क्वाड” बनाने का निर्णय लिया है। दिल्ली में भाजपा सरकार(BJP government) बनने के बाद महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है।
कैसे काम करेगी “शिष्टाचार स्क्वाड”?
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि राजधानी के हर जिले में दो स्क्वाड तैनात होंगे। इसमें एसीपी, क्राइम अगेंस्ट वूमेन इन स्क्वाड के हेड होंगे। इसके हर स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और 8 कांस्टेबल तथा एक हेड कांस्टेबल होंगे, जिनमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी होंगी।
सार्वजनिक स्थलों पर सादे कपड़ों में रहेंगे मौजूद
“शिष्टाचार स्क्वाड” को तकनीकी सहायता देने के लिए स्पेशल यूनिट से एक पुलिसकर्मी तैनात किया जाएगा। एंटी -ईव- टीजिंग स्क्वाड के पास कार और दो पहिया वाहन भी रहेंगे। स्क्वायड की तैनाती सभी संवेदनशील इलाकों में होगी। दिल्ली पुलिस के जवान सादी वर्दी में रहेंगे। स्क्वाड में तैनात पुलिसकर्मी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी चेकिंग करेंगे और पीड़ितों को शिकायत देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
दिल्ली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और लोकल वॉलिंटियर के संपर्क में भी रहेगी। शिष्टाचार स्क्वाड की रिपोर्ट हर हफ्ते सीनियर अफसर को देनी होगी।
Join Our WhatsApp Community