Amit Shah: नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर अमित शाह ने कहा, छिपे हुए नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 22 नक्सलियों की गिरफ्तारी और सुकमा की बडेसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों की आत्मसमर्पण का जिक्र किया है।

80

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को देश में छिपे सभी नक्सलियों (Naxalites) से जल्द से जल्द आत्मसमर्पण (Surrender) करने और सरकार (Government) की आत्मसमर्पण नीति (Surrender Policy) अपनाकर मुख्यधारा (Mainstream) में शामिल होने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सलवाद (Naxalism) से पूरी तरह मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गृह मंत्री शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 22 नक्सलियों की गिरफ्तारी और सुकमा की बडेसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों की आत्मसमर्पण का जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें – Sion Station: रेल यात्रियों के लिए सायन स्टेशन जाना हुआ मुश्किल, जानिए क्या है परेशानी

अमित शाह की सोशल मीडिया पर अपील
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही, सुकमा की बडेसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे यह पंचायत पूरी तरह नक्सलमुक्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि छिपे हुए नक्सलियों से मेरी अपील है कि मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को अपनाकर यथाशीघ्र हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हों। 31 मार्च 2026 से पहले हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.