Basant Panchami Amrit Snan: तीसरे और आखिरी स्नान पर श्रद्धालु संगम में लगा रहे हैं आस्था की डुबकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं। बसंत पंचमी को अंतिम तीसरे अमृत स्नान (शाही स्नान) के लिये मेला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हैं।

42

बसंत पंचमी (Basant Panchami) के स्नान के लिये संगम तट (Sangam Coast) पर आधी रात को श्रद्धालुओं (Devotees) का तांता लगा हुआ है। लगातार श्रद्धालुओं के जत्थे हर हर महादेव और गंगा मैया की जय के साथ संगम तट की ओर बढ़ रहे हैं। रात दो बजे संगम के तट पर श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर स्वयं को भाग्यशाली मान रहे हैं। महिलाएं संगम में स्नान के बाद सिंदूर लगाते हुए गंगा मैया की अराधना के गीत गाती हैं तो वातवारण में एक अलग ही भाव तारी हो जाता है। बात दें, अंतिम तीसरे स्नान के लिये अखाड़े प्रातः 4 बजे अखाड़ों निर्धारित क्रम से अमृत स्नान (Amrit Bath) के लिये निकले थे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं। बसंत पंचमी को अंतिम तीसरे अमृत स्नान (शाही स्नान) के लिये मेला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। भीड़ प्रबंधन, यात्रियों एवं श्रद्धालुओ का घाटों पर स्नान, स्नान के बाद सकुशल वापसी तक की योजना पर बड़ी बारीकी से मेला प्रशासन ने काम किया है। गौरतलब है कि, मौनी अमावस्या को दूसरे अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत के बाद से इस बार प्रशासन अतिरिक्त सर्तकता बरत रहा है। कहीं कोई चूक न हो इसके लिये अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात की गयी है।

यह भी पढ़ें – Congo: कांगो में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति, भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी पर 04 बजे भोर तक 16.58 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।

अतिरिक्त पुलिस बल व बैरिकेडिंग की व्यवस्था
वन वे रूट पर सख्ती से होगा अमल बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर वन वे रूट पर सख्त अमल किया जाएगा। महाकुम्भ में बसंत पंचमी के दिन वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात और अत्यधिक संख्या होने पर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। अधिकतर पांटून पुलों पर आवागमन जारी रहेगा। साथ ही स्नान करने वाले घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

प्रमुख क्षेत्र पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त न्यू यमुना ब्रिज पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। नैनी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा दो मोटर साइकिल दस्ते लगातार गश्त करेंगे। यही नहीं, ब्रिज की साइड रेलिंग को सुदृढ़ किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

शास्त्री सेतु पर विशेष निगरानी झूंसी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए एक कंपनी पीएसी और एक राजपत्रित अधिकारी की विशेष रूप से तैनाती की गई है। साथ ही दो मोटर साइकिल दस्ते सक्रिय गश्त में रहेंगे।

सीएपीएफ की तैनाती
टीकरमाफी मोड़ पर भीड़ प्रबंधन एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में सीएपीएफ की तैनाती की गई है। झूंसी की ओर से टीकरमाफी मोड़ आने वाली ट्रैफिक को कटका तिराहा, जिराफ चौराहा, छतनाग मोड़ और समुद्रकूप मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए सड़क की डिवाइडर को समतल किया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.