जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर उत्तर बंगाल फ्रंटियर ( North Bengal Frontier) के रायगंज सेक्टर के तहत बीएसएफ (BSF) की 57वीं बटालियन (57th Battalion) के बॉर्डर आउट पोस्ट चकबंशी के सतर्क सीमा जवानों (Soldiers) ने एक भारतीय नागरिक को भारी मात्रा में गांजे (Hemp) के साथ पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम लिटन दास (33) है। बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें- काशी में महिलाओं के उत्साह से अभिभूत हुए मोदी, एक्स पर लिखी पोस्ट
मिली जानकारी के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र संदिग्ध अवस्था में एक भारतीय नागरिक को सीमा जवानों ने गश्त के दौरान पकड़ा। जब उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित गांजे को भारत से बांग्लादेश में गुप्त रूप से तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए आरोपित को जब्त गांजे के साथ आगे की कार्रवाई के लिए पतिराम थाने को सौंप दिया गया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community