Parliament: विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है। सदन में हंगामे के बीच विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।

122
File Photo

संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में इंडी अलायंस (Indi Alliance) के सांसदों (MPs) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पेश किया है। राज्यसभा के सभापति की कार्यप्रणाली से नाराज विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस प्रस्ताव में सभापति पर सदन में पक्षपातपूर्ण कामकाज का आरोप लगाया गया है।

विपक्ष ने अनुच्छेद 67 (बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। अविश्वास प्रस्ताव पर करीब 70 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रस्ताव पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत कई अन्य छोटी पार्टियां एकजुट हैं।

यह भी पढ़ें – Janta Darshan: जन समस्याओं का त्वरित एवं संवेदनशीलता से समाधान किया जाए: मुख्यमंत्री योगी

विपक्ष में सभापति के खिलाफ असंतोष
अगस्त में संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने सभापति के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था। लेकिन उस समय कोई कार्रवाई न करने का फैसला किया गया था। अब सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद राज्यसभा के सभापति के खिलाफ यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है। पिछले सत्र में भी विपक्ष ने इसी तरह की चिंता जताई थी, लेकिन प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

कार्यवाही पूरे दिन के लिए बाधित
दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए बाधित हुई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.