ज्ञानवापी मामले में एएसआई सर्वे को लेकर मीडिया कवरेज के बाबत मस्जिद पक्ष की ओर से आठ अगस्त को दाखिल प्रार्थना पर आज आदेश आएगा। बुधवार को जिला जज की अदालत में दोनों पक्षों की सुनवाई हुई।
जिला अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मुस्लिम पक्ष ने एएसआई सर्वे को लेकर मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग करते ये दलील दी थी कि जिस स्थान का अभी सर्वे शुरू भी नहीं हुआ उस स्थान को लेकर भी मीडिया के सभी माध्यमों में गलत एवं तथ्यहीन खबरें प्रसारित की जा रही हैं, जबकि सर्वेक्षण टीम द्वारा कोई भी बयान नहीं दिया जा रहा है। इससे जनमानस पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।
जबकि हिंदू पक्ष के वकीलों कहा कि यह मुकदमा पूरे समाज से जुड़ा है। इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है । वह अपनी जिम्मेदारी के तहत आम लोगों तक सूचना पहुंचा रहा है। मीडिया कोई गलत समाचार प्रसारित नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ें – शाह ने कुछ इस तरह दिया ”मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ता” का जवाब
Join Our WhatsApp Community