उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के प्रसिद्ध मंदिरों (Temples) ने भी ‘बाजार के प्रसाद’ (Market Prasad) पर रोक लगा दी है। प्रसाद में मिलावट के बाद उठे विवाद का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। बता दें कि तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) के प्रसाद लड्डू में मछली का तेल और जानवरों की चर्बी (Fat) मिलाए जाने के आरोप हैं।
ऐसे में लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar Temple) में भी बाजार से खरीदा हुआ प्रसाद मंदिर के अंदर लाने पर रोक लगा दी गई है। मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यागिरि ने बाजार से लाए गए प्रसाद पर रोक लगा दी है। महंत दिव्यागिरि ने एक पत्र जारी कर श्रद्धालुओं से गर्भगृह में सूखे मेवे चढ़ाने को कहा है।
बाजार के प्रसाद पर प्रतिबंध
मनकामेश्वर मंदिर की पीठाधीश्वर महंत देव्यागिरि ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में लिखा है- “विशेष सूचना, गर्भगृह में भोग के लिए अपने द्वारा बनाया गया प्रसाद में सूखे मेवे ही चढ़ाएं। तिरुपति बालाजी की घटना के कारण बाजार से लाए गए प्रसाद पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
प्रसाद की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश
तिरुपति मंदिर के लड्डू पर विवाद के बाद कर्नाटक सरकार ने भी पिछले शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी किया था। इसमें हिंदू धार्मिक संस्थाओं और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों को वहां तैयार होने वाले प्रसाद की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। मंदिरों को ‘कर्नाटक मिल्क फेडरेशन’ के नंदिनी ब्रांड घी का ही इस्तेमाल करने को कहा गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community