Pakistan: POK के गिलगित बाल्टिस्तान में सिंधु नदी के तट पर पलटी बस, 20 की मौत

स्थानीय समाचार पत्र डॉन के अनुसार, यह बस रावलपिंडी से गिलगित जा रही थी।

349

Pakistan: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान (north west pakistan) में 03 मई (शुक्रवार) को एक प्राइवेट यात्री बस सुदूर पहाड़ी इलाके से फिसलकर सिंधु नदी (Indus River) के तट पर गिर गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत (20 people died) हो गई। इनमें तीन महिलाएं भी हैं। यह हादसा गिलगित बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) के डायमेर जिले में आज सुबह साढ़े पांच हुआ।

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाए। स्थानीय समाचार पत्र डॉन के अनुसार, यह बस रावलपिंडी से गिलगित जा रही थी।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने की बताई वजह

सिंधु नदी में पलटी बस
डायमर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर गुनार फार्म के पास चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस पलटते हुए सीधे सिंधु नदी के तट पर जा गिरी। हादसे में अन्य 21 यात्री घायल हो गए। इनमें से ज्यादातर की हालत नाजुक है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। एक अधिकारी ने कहा कि घायलों को चिलास अस्पताल भेजा गया ।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: रैली में खड़े साधु पर पड़ी प्रधानमंत्री मोदी की नजर, देखिए क्या हुआ?

गिलगित शहर में स्थानांतरित
जिओ न्यूज के अनुसार डायमेर के डिप्टी कमिश्नर फैयाज अहमद ने कहा है कि कम से कम पांच घायल यात्रियों की हालत बेहद गंभीर है। इनमें से दो को गिलगित शहर में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान पूरा हो चुका है। इस अभियान में सेना के हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया गया गया। यह दुर्घटना चिलास शहर से 20 किलोमीटर दूर हुई।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.