Fazilka Border: पाकिस्तान अपनी हरकतों से नहीं आ रहा बाज, फाजिल्का बॉर्डर पर घुसपैठिया ढेर

पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतें करता रहता है लेकिन भारतीय सेना के जवान भी उसे मुंहतोड़ जवाब देते हैं।

124
Photo : Social Media

भारत (India) के वीर जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) की गंदी और ओछी राजनीति को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ (BSF) के जवानों ने फाजिल्का सीमा (Fazilka Border) के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pakistani Intruders) को मार गिराया है। बता दें कि मामला 1 जुलाई 2024 को रात करीब साढ़े नौ बजे सामने आया।

पाकिस्तानी बड़ी संख्या में देश में घुसपैठ करते हैं, लेकिन भारतीय जवान हमेशा उनकी कोशिशों को नाकाम कर देते हैं। अगर आपको आगे याद हो तो कई दिन पहले जम्मू-कश्मीर के डोडो में कई पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें – Adani-Hindenburg Case: सेबी ने अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है मामला

पाकिस्तानी बदमाश सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़े
बीएसएफ के जवानों ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांव सरदारपुरा के पास पड़ते इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर आ रहे एक पाकिस्तानी बदमाश की संदिग्ध हरकत देखी। जवानों ने घुसपैठिए को ललकारा लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा।

आतंकवादियों की गतिविधियां नाकाम
खतरे को भांपते हुए और रात में सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलियां चला दीं, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। इस तरह बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की साजिश रच रहे सीमा पार के आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

हाल ही में डोडा में 3 आतंकी मारे गए थे
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। बताया जा रहा है कि ये आतंकी घाटी में सेना और पुलिस पर हाल ही में हुए हमलों में शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.