Pakistan Blast: धमाके से दहला पाकिस्तान, सेना पर बड़ा हमला; BLA ने कहा- हमने 90 को मार गिराया

पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर बस पर किए गए हमले में 90 सैनिक मारे गए हैं।

107

पाकिस्तान (Pakistan) में एक और बड़ा हमला (Attack) हुआ है। इस बार यह हमला भारत में हुए पुलवामा हमले (Pulwama Attack) जैसा ही लग रहा है, क्योंकि बलूच आतंकवादियों (Baloch Militants) ने पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) को निशाना बनाया। बलूचिस्तान (Balochistan) के नोश्की में सुरक्षा बलों की सात बसों और दो कारों पर हमला किया गया। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, हमले में 5 सैनिक मारे गए और 13 घायल हो गए। इस हमले की जानकारी देते हुए बीएलए ने दावा किया है कि इस हमले में करीब 90 सैनिक मारे गए हैं।

एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एस बस एक वाहन में लगे आईईडी विस्फोट का शिकार हुई। यह एक आत्मघाती हमला है। क्वेटा से ताफ्तान जाते समय एक अन्य बस पर रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया। हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नोश्की और एफसी कैंप ले जाया गया है। नोश्की एसएचओ सुमालानी ने कहा कि हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अनुमान है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें – Babulal Marandi: गिरिडीह की घटना पर BJP ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा, जानें बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा

बलूच सेना ने क्या कहा?
इस हमले के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने अपना बयान जारी किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नोश्की में आरसीडी हाईवे पर रखशान के पास वीबीआईईडी आत्मघाती हमला किया था। हमारी हिरासत में मौजूद पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया गया है। इस काफिले में 8 बसें थीं। विस्फोट में एक बस पूरी तरह नष्ट हो गई।

हमले के तुरंत बाद, बीएलए ने एक बस को पूरी तरह से घेर लिया। एक-एक करके सभी सैनिक मारे गये। इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना में मृतकों की संख्या 90 तक पहुंच गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.