कथित रूप से अपना प्यार पाने के लिए सरहदों की सीमा तोड़ भारत आयी सीमा हैदर का मामला दिन पर दिन गरमाता ही जा रहा है। सीमा इस समय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में है। लेकिन एक वाकये से इस मामले में हड़कंप का माहौल मुंबई पुलिस में व्याप्त हो गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को सीमा हैदर को लेकर धमकी भरा फोन आया है, जिसमें कहा गया है कि यदि सीमा हैदर को पाकिस्तान ने लौटाया गया, तो 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहे। धमकी देने वाले ने इसके लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। धमकी को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है। वैसे मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में इस तरह फोन आने के पहले भी मामले बनते रहे हैं। फिर भी पुलिस इस धमकी के सभी पहलुओं की गहनता से जांज कर रही है।
गौरतलब हो कि पाकिस्तान की सीमा हैदर को नोएडा निवासी सचिन मीणा से ऑनलाइन गेमिंग के दौरान कथित प्यार हो गया था। अपना प्यार पाने के लिए सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई । सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर गिरफ्तार भी किया गया था। इस मामले में नोएडा पुलिस ने सचिन को भी गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी थी। फिलहाल वह अपने बच्चों के साथ सचिन के घर पर रह रही है। उसने हिंदू धर्म स्वीकार कर सचिन से शादी कर ली है। सीमा को अब पाकिस्तान वापस जाने पर अपनी जान का खतरा लग रहा है।
यह भी पढ़ें – राफेल से भी मारक राफेल एम, जानिए क्या है खास?
Join Our WhatsApp Community