भारत की सेना और सरकार के मंसूबों पर अविश्वास करनेवाले लोगों और राजनीतिज्ञों के लिए एक ऐसा सबूत सामने आया है, जिसके बाद उनकी बोलती बंद हो जाएगी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सबूत अपने देश का नहीं मेड इन पाकिस्तान है और इस पर किसी को शक होने की कोई गुंजाइश नहीं है। दरअस्ल हमारे जांबाज पायलट अभिनंद वर्धमान के पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद वहां के क्या हालात थे, उसका पूरा चित्र वायरल हो रहे एक वीडियो से पता चलता है। यह वीडियो है, पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक का। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि अभिनंदन के पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान की सियासत से सेना तक में खौफ छा गया था। इस बारे में निर्णय लेने के लिए मीटिंग में प्रधानमंत्री इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शरीक हुए थे। उस समय पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा के पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना आ रहा था। वे बेहद डरे हुए थे। उनपर भारत के हमले का खौफ छाया हुआ था। यही हाल यहां के राजनीतिज्ञों में भी था। विदेश मंत्री शाह कुरैशी ने कहा था कि खुदा के वास्ते अभिनंदन को जल्दी रिहा कर दो। पाकिस्तान में भारत का किस तरह का खौफ है, उसका इससे बेहतर सबूत नहीं हो सकता। लेकिन भारत में इस मामले में भी राजनीति होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
संबित पात्रा ने किया ट्विट, “जरा देखिए पाक में मोदी जी का खौफ”
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विट करते हुए लिखा,”राहुल जी, आप सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे ना? जरा देखिए मोदी जी का क्या खौफ है पाकिस्तान में, सरदार अयाज सादिक बोल रहे हैं पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कि पाक के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे, समझें?”
Join Our WhatsApp Community