बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर शुक्रवार को एक ऑपरेशन के तहत भारतीय सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजरों को सूचित कर दिया है।
बीएसएफ के जवान शुक्रवार की सुबह तरनतारन के सीमावर्ती गांव थेहकलां में गश्त पर थे। इसी दौरान कंटीली तार से पार से एक व्यक्ति ने भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास किया। बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को कई बार चेताया, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा। इसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग करके उसे वहीं पर ढेर कर दिया।
ढेर किए गए घुसपैठिए की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बीएसएफ ने शव को अपने कब्जे में लेकर पाकिस्तानी रेंजरों को इस बारे में सूचित कर दिया है। पाकिस्तानी रेंजरों की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। एक दिन इंतजार के बाद पाकिस्तान के आला अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जाएगा। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – रोजगार बढ़ाने सतारा में होगा पर्यटन विकास, सीएम ने बताई रूपरेखा
Join Our WhatsApp Community