पंचायत नियुक्ति भ्रष्टाचारः ईडी की तलाशी में मिले ये सबूत

शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार सामने आने के बाद बंगाल में अब पंचायत मियुक्ति घोटाला उजागर हुआ है। 7 जून को राज्य की आठ नगर पालिकाओं में सीबीआई और ईडी अधिकारियों ने मैराथन छापेमारी की थी।

190

पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए हुगली के प्रमोटर और तृणमूल नेता अयन शील के घर से 60 नगर पालिकाओं में नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। करीब 200 करोड़ रुपये की वसूली नगर पालिकाओं में नियुक्ति के लिए की गई है। ईडी सूत्रों ने 8 जून को इस बारे में जानकारी दी है।

7 जून को ईडी ने मारा था छापा
7 जून को राज्य की आठ ग्राम पंचायतों में सीबीआई और ईडी अधिकारियों ने मैराथन छापेमारी की थी। दक्षिण दमदम नगर पालिका में रात नौ बजे तक तलाशी अभियान चला था। खबर है कि एक बार फिर नगर पालिका में जांच-पड़ताल के लिए केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी जा सकते हैं।

मीरा रोडः युवती की हत्या कर शव के किए टुकड़े और फिर मिक्सर में पिसकर गटर में फेंका

छिपा कर रखा गाय था नियुक्ति से संबंधित 400 ओएमआर शीट
ईडी के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अयन शील के घर से राज्य की 60 नगर पंचायतों में नियुक्ति से संबंधित 400 ओएमआर शीट बरामद किए गए हैं। उसने अपने ऑफिस के ड्रावर में इन्हें छुपा कर रखा था। इसी के आधार पर बुधवार को मैराथन छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया गया है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.