बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jia Khan) की मौत केस में सीबीआई की विशेष अदालत (Special CBI Court) का फैसला आ गया है। कोर्ट ने 28 अप्रैल को मुख्य आरोपी, एक्टर और जिया खान के एक्स बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को बरी कर दिया है। सीबीआई कोर्ट में सूरज पंचोली मां जरीना वहाब के साथ पहुंचे थे। अब दस साल बाद सूरज पंचोली को इस केस से राहत मिली है।
साल 2013 में 25 साल की जिया खान ने जुहू स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस की मां राबिया खान पिछले दस सालों से अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रही हैं। जिया खान सुसाइड केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है।
देखें ये वीडियो – दोस्ती मीठी बातें, कर देता था ऐसा खतरनाक काम
सूरज का वही बदलाव बर्दाश्त नहीं
28 अप्रैल को विशेष सीबीआई जज एएस सैयद ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में जिया खान के बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में सूरज पंचोली का जिक्र किया था। नोट में लिखा है कि सूरज ने एक बार उसे घर से निकाल दिया था। जिया ने यह भी कहा कि उन्हें सूरज का वही बदलाव बर्दाश्त नहीं हुआ। इसी के चलते सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था।