Bomb Threat: बम की खबर मिलने से इंडिगो फ्लाइट में हड़कंप, रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट में बम की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

145
File Photo

इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट (Flight) की गुरुवार (14 नवंबर) सुबह रायपुर (Raipur) में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई। नागपुर (Nagpur) से कोलकाता (Kolkata) जा रही फ्लाइट में बम (Bomb) की सूचना मिलने के बाद रायपुर में यह इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

फ्लाइट में बम की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान को तुरंत खाली करवा लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – Biometric Attendance: राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य, वित्त विभाग ने जारी किए सख्त निर्देश

उड़ानें प्रभावित
विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित हैंं और विमान की जांच की जा रही है। इस घटनाक्रम की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित हुईं।

बम निरोधक दस्ते के साथ जांच
मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट नागपुर से कोलकाता जा रही थी। बम की सूचना के बाद फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर दिया गया और रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में कुल 187 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। फिलहाल बम निरोधक दस्ता सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम विमान की जांच कर रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.