Paper leak case: ‘इस’ फरार सरगना के घर पर चला बुलडोजर, एक लाख का इनाम है घोषित

राजस्थान सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए 22 जुलाई को लम्बे समय से फरार चल रहे सरगना के घर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है

110

Paper leak case में राजस्थान सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए 22 जुलाई को लम्बे समय से फरार चल रहे सरगना यूनिक उर्फ विवेक भांभू के घर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। उसे पकड़ने के लिए एसओजी ने लुकआउट नोटिस जारी करवाया था, लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर दुबई में रह रहा है।

पूनिया कॉलोनी में 114-115 नंबर प्लॉट में था मकान
यूनिक ने पूनिया कॉलोनी में 114-115 नंबर प्लॉट में मकान बना रखा था। नगर परिषद चूरू ने विवेक भांभू के अवैध निर्माण को चिन्हित करने के बाद सोमवार दोपहर को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की और अवैध ढांचे को बुलडोजर से गिरा दिया। इस दौरान भारी तादाद में पुलिस बल भी मौजूद रहा। आरोपित यूनिक उर्फ विवेक भांभू चूरू में पूनिया कॉलोनी का रहने वाला है। वह मूल रूप से वन विभाग में फॉरेस्टर था, लेकिन पेपर लीक में नाम सामने आने के बाद वह अलवर प्रशिक्षण केन्द्र से विदेश भाग गया। एसओजी ने दुबई भागने वाले यूनिक भांभू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। साथ ही उसे पकड़ने के लिए एसओजी ने लुकआउट नोटिस जारी करवाया था, लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर दुबई में रह रहा है।

karjat Railway Station: कर्जत में एक रोमांचक छुट्टी बिताने के लिए बेहतरीन चीजें, यहां जानें

कौन है विवेक भांभू?
पुलिस के अनुसार पेपर लीक सरगना यूनिक उर्फ विवेक भांभू एसआई भर्ती परीक्षा 2021, जेईएन भर्ती परीक्षा 2021 सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कर 500 से अधिक लोगों की सरकारी नौकरी लगवा चुका है। इनमें से 250 से ज्यादा लोग उसके परिवार व रिश्तेदारी में हैं। वह खुद भी पिछली वनपाल भर्ती में वनपाल बना था। ऐसे में आशंका है कि उसने वनपाल और वनरक्षक भर्ती का भी पेपर लीक करवाया था। यूनिक भांभू ने जयपुर स्थित हसनपुरा की रविंद्र बाल भारती स्कूल से एसआई भर्ती का पेपर चुराया था। इसके लिए स्कूल के कर्मचारी राजेश को दस लाख रुपये दिए थे। पेपर चुराने के बाद गिरोह के साथी जगदीश विश्नोई को वाट्सऐप के माध्यम से पेपर भेजा था। मास्टरमाइंड यूनिक भांभू ही परीक्षा केंद्रों से भी पेपर लीक करवाता था। राजेंद्र यादव ने जयपुर के सरकारी स्कूल में स्ट्रॉन्ग रूम से जेईएन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाने के बाद भांभू के मोबाइल पर ही भेजा था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.