Pappu Yadav: सांसद बनते ही मुश्किल में फंसे पप्पू यादव! रंगदारी मांगने के आरोप में FIR दर्ज

पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सांसद पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है।

102

पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Lok Sabha Seat) से निर्दलीय चुनाव (Election) जीते सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) के खिलाफ रंगदारी (Extortion) मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज (Case Registered) किया गया है। फर्नीचर व्यवसायी (Furniture Businessman) की शिकायत पर मुफस्सिल थाने (Mufassil Police Station) में सोमवार 10 जून को मामला दर्ज किया गया। शिकायत में व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि पप्पू यादव ने उनसे रंगदारी टैक्स के तौर पर 10 लाख रुपये मांगे थे। बता दें कि व्यवसायी ने अपनी शिकायत में बताया कि यह घटना 2 अप्रैल 2021 की है।

इसके अलावा व्यवसायी ने आरोप लगाया कि 2023 की दुर्गा पूजा के दौरान उन्हें मोबाइल और व्हाट्सएप कॉल पर 15 लाख रुपये और दो सोफा सेट देने की धमकी दी गई। धमकी और गाली-गलौज के साथ इन मांगों को पूरा करने का दबाव बनाया गया।

यह भी पढ़ें- Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को जाएंगे काशी, जानिये पूरा कार्यक्रम

व्यवसायी से मांगी गई थी 1 करोड़ की रंगदारी
व्यवसायी ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि 2 अप्रैल 2021 को राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने उनसे 10 लाख रुपए रंगदारी टैक्स की मांग की थी। इसके अलावा व्यवसायी ने यह भी बताया कि वर्ष 2023 में दुर्गा पूजा के दौरान उन्हें 15 लाख रुपए और दो सोफा सेट की मांग के साथ ही व्हाट्सएप कॉल पर धमकी और गाली-गलौज की गई। शिकायत के आधार पर सांसद पप्पू यादव और उनके करीबी अमित यादव के खिलाफ पूर्णिया के मुफस्सिल थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 385/504/506/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले में सांसद पप्पू यादव की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हाल ही में बने हैं सांसद
पप्पू यादव हाल ही में पूर्णिया सीट से जीतकर सांसद बने हैं और सांसद बनते ही उन पर गंभीर आरोप लगने लगे। पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें 5.67 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि जेडीयू उम्मीदवार को 5.43 लाख वोट मिले थे। आरजेडी से चुनाव लड़ रहीं बीमा भारती को यहां से सिर्फ 27,120 वोट ही मिल पाए थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.