पश्चिम बंगाल विधानसभा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक तापस रॉय ने पार्थ चटर्जी पर तीखा हमला बोला है। पार्थ ने तापस पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। इस पर पार्टी में ही कुश्ती शुरू हो गई है, तापस रॉय ने पलटवार करते हुए तापस राय ने कहा है कि सच्चाई यही है कि पार्थ ने सभी के साथ जीवन भर साजिश की इसीलिए उन्हें हर जगह साजिश नजर आ रही है। अगर उनके साथ किसी तरह की कोई साजिश हुई है तो उन्हें केंद्रीय एजेंसियों अथवा कोर्ट को बताना चाहिए कि किस तरह की साजिश रची गई है और किसने साजिश रची है?
यह भी पढ़ें – अभी ईडी की हिरासत में ही रहेंगे राउत, न्यायालय ने सुनाया ये फैसला
दरअसल कुछ दिनों पहले ईएसआई जोका अस्पताल में पेशी के दौरान पार्थ चटर्जी ने दावा किया था कि उनके खिलाफ साजिश हुई है और ईडी ने जो पैसे बरामद किये हैैं उनसे उनका कोई संबंध नहीं है। जिसके बाद इस बात के दावे किए जा रहे थे कि उनका इशारा तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ओर रहा है। इसी बारे में सवाल पूछे जाने पर तापस राय ने कहा कि लंबे समय से पार्थ चटर्जी साजिश ही करते रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि आखिर उनके खिलाफ साजिश किया किसने। मीडिया को नहीं बता सकते तो उन्हें कोर्ट या केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को पूछताछ के दौरान यह बात बता देनी चाहिए।
Join Our WhatsApp Community