Aircraft crash Afghanistan: भारत (India) से रूस (Russia) जा रहा एक DF-10 विमान 21 जनवरी के सुबह अफगानिस्तान (Afghanistan) बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और ज़िबक जिलों के पहाड़ों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान यह भारत के गया से रूस के ज़ुकोवस्की के लिए 20 जनवरी को रवाना हुआ। विमान अपने नियमित रस्ते से अफगानिस्तान से रूस की तरफ जा हिन् रहा था की वह राडार से लापता हो गया। 21 जनवरी के सुबह विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली, अफगानिस्तान स्थित समाचार पोर्टल टोलो न्यूज ने पहले दावा किया यह भारतीय विमान है ।
The unfortunate plane crash that has just occurred in Afghanistan is neither an Indian Scheduled Aircraft nor a Non Scheduled (NSOP)/Charter aircraft. It is a Moroccan registered small aircraft. More details are awaited.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) January 21, 2024
मोरक्को में पंजीकृत है यह विमान
लेकिन डीजीसीए ने इसका खंडन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अक्स पर लिखा ,” अफगानिस्तान में अभी जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय अनुसूचित विमान है और न ही गैर अनुसूचित (एनएसओपी)/चार्टर विमान है। मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है ।” शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, लापता DF-10 विमान में 6 लोग सवार थे, जिसमें 4 चालक दल के सदस्य और 2 यात्री थे ।
Ram Mandir Satellite Photos: अंतरिक्ष से कुछ ऐसा दिखता है रामलला का मंदिर, ISRO ने शेयर की तस्वीरें
Join Our WhatsApp Community