एसी ट्रेन के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब सुविधा वही पर किराया नया

भारतीय रेल बोर्ड में रेल में सफर करने वाले यात्रियों को भारी राहत दी है।

158

रेल यात्रियों (Railway Passengers) के लिए एक बड़ी राहत की खबर आ रही है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने एसी चेयर कार (AC Chair Car) और एक्जीक्यूटिव कार (Executive Car) सहित सभी ट्रेनों (All Trains) के मूल किराए (Fares) में 25 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, इस रियायत का लाभ यात्रियों को तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा। लेकिन जिन लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली है उन्हें कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही बुकिंग बढ़ाने के लिए ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर स्कीम पर भी रोक लगा दी गई है। रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25 फीसदी तक कम हो जाएगा।

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, “यह छूट अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी बैठने की सुविधा वाली सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में लागू होगी।” कहा गया है कि यह रियायत मूल किराये पर अधिकतम 25 फीसदी तक ही होगी। अन्य शुल्क जैसे आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट अधिभार, जीएसटी इत्यादि अलग से लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- मुंबईकर ध्यान दें, रविवार को मध्य रेलवे की दोनों लाइनों पर रहेगा मेगा ब्लॉक; पूरी जानकारी पढ़ें

कैसे मिलेगी छूट
रियायत के लिए मंत्रालय जोनल रेलवे को अधिकार सौंपेगा। पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी वाली ट्रेनों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद इन ट्रेनों में ऑक्यूपेंसी के आधार पर किराये में छूट दी जाएगी। किराये में छूट देते समय दूरी और किराये पर भी विचार किया जाएगा। किराये में छूट पहले चरण या आखिरी चरण या यात्रा के बीच में दी जा सकती है। हालांकि, शर्त यह होगी कि उस सेक्शन या चरण में कुल ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी से कम हो।

देखें यह वीडियो- जो डर जाए, वो मोदी नहीं हो सकता: प्रधानमंत्री मोदी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.