महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) में पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) पर पथराव (Stone Pelting) की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिले के अमलनेर (Amalner) इलाके में अज्ञात लोगों ने भुसावल-नंदुरबार पैसेंजर ट्रेन (Bhusaval-Nandurbar Passenger Train) की चेन खींची और उस पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए। शनिवार (13 जुलाई) सुबह इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ अज्ञात लोग भुसावल-नंदुरबार पैसेंजर ट्रेन पर पथराव करते नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम अमलनेर के पास हुई। जहां पहले ट्रेन की चेन खींची गई और करीब आधे घंटे तक उसे रोका गया। इस दौरान पथराव भी किया गया। यात्री काफी डर गए और परेशान हो गए। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है।
⚡⚡महाराष्ट्र में जलगांव और नंदुरबार के बीच ट्रेन को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया जा रहा है।
चूंकि दंगाइयों और हिंसक भीड़ का कोई धर्म नहीं होता, इसलिए कौम की पहचान उनके कपड़ों से करें।@mieknathshinde @Dev_Fadnavis#Maharashtrapic.twitter.com/V2lqWbyGt4
— SHARMAJI (@SARASWATSURESH_) July 13, 2024
यह भी पढ़ें – Modi Government: जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा कदम, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की बढ़ेगी ताकत
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि भुसावल-नंदुरबार पैसेंजर से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। यह पैसेंजर आम लोगों के लिए यातायात के साधन के रूप में जानी जाती है। दरअसल, 12 जुलाई को अमलनेर तालुका के धार में पहाड़ी पर उरुस के आयोजन के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन में जमा हुए थे। भुसावल से नंदुरबार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सुबह 11 बजे अमलनेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। इस ट्रेन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बैठे थे। करीब 10 मिनट बाद कुछ लोग ट्रेन की चेन खींचकर मालनेर तहसील के भोरटेक रेलवे स्टेशन से पहले धार पहाड़ी के पास उतर गए और चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। यह पथराव क्यों हुआ? इसका कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामला सामने आते ही रेलवे पुलिस ने रेलवे एक्ट की धारा 154 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पथराव करने वाले लोगों की तलाश कर रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community