Waqf Amendment Act: दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों ने PM Modi से की मुलाकात, जानें किस मुद्दे पर हुई चर्चा

गुरुवार को दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

103
Photo : Social Media

वक्फ संशोधन अधिनियम (Waqf Amendment Act) को लेकर पूरे देश में राजनीति (Politics) गरमा गई है। मोदी सरकार (Modi Government) जहां इस कानून (Law) को मुसलमानों (Muslims) के कल्याण के लिए जरूरी बता रही है, वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल (Opposition Parties) और कई मुस्लिम संगठन (Muslim Organizations) वक्फ संशोधन अधिनियम को मुसलमानों के खिलाफ बता रहे हैं।

बता दें कि वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है। वहीं दूसरी ओर दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उनका आभार जताया है।

यह भी पढ़ें – Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के केरवा गिद्ध केंद्र से पहली उड़ान की झलकियां – Photos

दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार (17 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए आभार जताया। मुलाकात के दौरान समुदाय के लोगों ने कहा कि यह लंबे समय से लंबित मांग थी। जिसे अब पूरा कर दिया गया है।

दिल्ली में हुई इस बैठक के दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के दृष्टिकोण में अपना विश्वास व्यक्त किया। इस बैठक का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित थे।

दाऊदी बोहरा समुदाय इस्लाम के शिया इस्माइली संप्रदाय का एक संप्रदाय है और भारत तथा विश्व भर में इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है। इसके अलावा, वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025, 4 अप्रैल को संसद द्वारा पारित किया गया था। साथ ही, विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना के बावजूद, विधेयक को लोकसभा में 12 घंटे और फिर राज्यसभा में 14 घंटे की व्यापक बहस के बाद पारित किया गया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.