West Bengal News: कोलकाता में BJP दफ्तर के बाहर संदिग्ध बैग मिलने से लोगों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी के ऑफिस के पास एक बम जैसी चीज मिली है।

188

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) से बड़ी खबर आई है। रविवार (16 जून) को भाजपा (BJP) के केंद्रीय कार्यालय (Central Office) के पास बम (Bomb) जैसी वस्तु मिली है। इस सूचना के बाद मौके पर हड़कंप (Panic) मच गया और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। मौके पर खोजी कुत्ते को तैनात किया गया है। बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) भी आसपास के इलाके की तलाशी ले रहा है। सड़कें, पेड़-पौधे, छोटी-छोटी जगहों की तलाशी ली जा रही है।

बता दें कि चुनाव बाद हिंसा को देखते हुए बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग समिति हालात का जायजा लेने और आगे की रिपोर्ट देने के लिए कोलकाता पहुंच गयी है।

यह भी पढ़ें- CM Yogi: मां से मिलने एम्स पहुंचे CM Yogi, रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से भी की मुलाकात

मौके पर तलाशी अभियान जारी
मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर तलाशी अभियान जारी है।

रविशंकर प्रसाद का ममता बनर्जी से सवाल
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘मेरा एक ही कहना है, पूरे देश में चुनाव होते हैं, चुनाव के बाद सिर्फ बंगाल में ही हिंसा क्यों होती है? ग्राम पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान भी हिंसा हुई थी। आज फिर हिंसा हुई है। पूरे देश में चुनाव हुए और ऐसी हिंसा कहीं नहीं हुई। क्या वजह है कि हमारे कार्यकर्ता डरे हुए हैं, जनता डरी हुई है, यह बहुत गंभीर मामला है और अगर ममता बनर्जी लोकतंत्र में विश्वास करती हैं तो उन्हें इसका जवाब देना होगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.