इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों से काली कमाई का खजाना बरामद करने में विजिलेंस की टीम जुटी है। इसके लिए कानपुर से कन्नौज तक तलाशी अभियान जारी है। कानपुर में दो दिनों की पड़ताल में करोड़ों रुपए की रकम बरामद की गई है। कन्नौज में भी बड़ा खजाना बरामद होने की उम्मीद है। इसके लिए पिछले 40 घंटों से तलाशी अभिान जारी है। खजाने के ताले तोड़ने के लिए कारीगर, हथौड़ा, गैस कटर और वेल्डिंग मशीन की सहायता ली जा रही है।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के गुप्त खजाने का भंडार मिलने से यूपी की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले की जांच-पड़ताल करने के लिए अहमदाबाद से जीएसटी की विजिलेंस टीम के अधिकारी तीन दिनों से वहां डेरा डाले हुए हैं।
कन्नौज स्थित जैन के पैतृक आवास पर पिछले दो दिनों से तलाशी जारी है। 24 दिसंबर से शुरू हुई जांच 26 दिसंबर को भी जारी रही।
ताले तोड़कर ली जा रही है तलाशी
जांच में जुटे अधिकारा न केवल मकान के अलमारी, लॉकर और बक्से की तलाशी ले रहे हैं बल्कि इन सभी के ताले खोलकर भी जांच पड़ताल कर रहे हैं। साथ ही जिनके ताले आसानी से नहीं खुल रहे हैं, उन्हें तोड़कर तलाशी ली जा रही है। इसके लिए वे ताला तोड़ने वाले कारीगरों की मदद ले रहे हैं। इसके लिए हथौड़े की भी मदद ली जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को वेल्डिंग मशीन मंगवाई गई थी। घर के अंदर इन मशीनों के इस्तेमाल किए जाने की आवाज बाहर तक सुनाई दे रही थी।
खास बात
- अब तक ली गई 18 लॉकरों की तलाशी
- जो नहीं खुले, उनके तालो तोड़कर ली गई तलाशी
- कई झोलों में रखी गई थीं चाबियां
- करीब 300 चाबियां होने की जानकारी
- अब तक की रेड में 200 करोड़ की रकम बरामद
- सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का करीबी है पीयूष जैन