महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर जिले (Solapur District) में बकरीद के मौके पर पाकिस्तान (Pakistan) का गुणगान करने वाला गुब्बारा (Balloon) बेचने वाले को पुलिस ने हिरासत (Police Custody) में लिया है। इसी तरह नासिक में जिले का नामकरण गुलशनाबाद करने का पोस्टर लगाया गया था, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पनवेल में प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया का स्टीकर लगाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों मामलों की गहन छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार (30 जून) को बकरीद की नमाज पढ़ने के लिए सोलापुर जिले के ईदगाह मैदान पर मुस्लिम समाज के लोग जमा हुए थे। इसी दौरान वहां एक व्यक्ति पाकिस्तान का गुणगान करने वाला गुब्बारा बेच रहा था। इसकी भनक लगते ही वहां जमे मुस्लिम समाज के लोगों ने इसकी शिकायत बीजापुर पुलिस स्टेशन में की। इसके बाद पुलिस ने गुब्बारा बेचने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उससे गहन पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- नासिक: शहर में दिखे गुलशनाबाद नाम के पोस्टर, क्या ये हिंदू समुदाय को भड़काने की कोशिश?
नामकरण के पोस्टर
इसी तरह गुरुवार को ही नासिक जिले के कई इलाकों में अज्ञात लोगों ने नासिक का नामकरण गुलशनाबाद किए जाने संबंधी पोस्टर लगाया था। इस पोस्टर की जानकारी लगते ही पुलिस ने सभी संबंधित पोस्टर देर रात तक बरामद कर लिया। नासिक पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
सोसायटी के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया
इसी तरह नवी मुंबई के पनवेल इलाके में सेक्टर-17 स्थित नील आंगन सोसाइटी परिसर में पीएफआई जिंदाबाद का स्टीकर लगाने वाले व्यक्ति को गुरुवार देर रात खांदेश्वर पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार किया। संबंधित व्यक्ति ने 25 जून को सोसाइटी परिसर में पीएफआई जिंदाबाद का स्टीकर लगाया था। इस मामले में पुलिस उसी सोसाइटी के सदस्य को गिरफ्तार कर उसके मकसद का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
देखें यह वीडियो- दिल्ली मेट्रो में सफर करते दिखे पीएम मोदी
Join Our WhatsApp Community