Lawrence Bishnoi का नेपाल में आतंक, जानिये कितने उद्योगपतियों-व्यापारियों से मांगी रंगदारी

लॉरेंस विश्नोई के नाम से फोन करने वाले नंबरों को एकत्रित कर उन्हें भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से साझा किया गया है।

32

Lawrence Bishnoi: भारत की जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई के नाम पर नेपाल के करीब डेढ़ सौ उद्योगपतियों, व्यापारियों और बैंकर्स को रंगदारी के लिए फोन कॉल्स आने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। शुरू में चार व्यापारियों को इस तरह की फोन कॉल्स आने की शिकायत पुलिस को की थी लेकिन जैसे जैसे जांच आगे बढ़ा तो पता लगा कि इस तरह के डेढ़ सौ लोगों को फोन आया था।

पुलिस कर रही है जांच
नेपाल पुलिस की केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने पिछले एक हफ्ते से लारेंस विश्नोई के नाम पर आने वाले फोन कॉल्स की जांच कर रही है। सीआईबी के प्रमुख एआईजी दीपक थापा ने बताया कि अधिकांश फोन भारत और दुबई के नंबर से आने की बात बताई। थापा ने कहा कि पहल सिर्फ चार व्यापारियों ने इस तरह की रंगदारी वसूलने की शिकायत दर्ज की गई थी। पर धीरे धीरे यह आंकड़ा 150 के पार हो गया है।

1 से 5 करोड़ रंगदारी की मांग
सीआईबी के एआईजी थापा ने कहा कि कई व्यापारियों ने इस तरह से रंगदारी वसूलने के लिए आए फोन की रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी है। थापा के मुताबिक इन फोन कॉल्स में रंगादारी मांगने वालों ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए पैसों की मांग की है। इनमें बैंकर्स, उद्योगपति और व्यापारियों से 1 करोड़ से 5 करोड़ रूपये तक की रंगदारी मांगी गई है।

Jharkhand Assembly Election Exit Poll: झारखंड में एनडीए को बढ़त, इंडी को मिल सकती हैं इतनी ‘सीटें’

वाट्सएप एप पर भी मांगी गई रंगदारी
लॉरेंस विश्नोई के नाम से फोन करने वाले नंबरों को एकत्रित कर उन्हें भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से साझा किया गया है। एआईजी दीपक थापा ने कहा कि भारतीय मोबाइल नंबर और दुबई के भारतीय नंबरों के वाट्स एप पर भी इस तरह के कॉल्स आ रहे हैं। मोबाइल नंबर के लोकेशन से सभी नंबर भारत में ही एक्टिव होने की जानकारी भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.