West Bengal में थी 26/ 11 जैसे हमले की योजना, एसटीएफ ने मुंबई में खतरनाक आतंकी को दबोचा

कोलकाता पुलिस ने दावा किया है कि राजाराम आतंकी है और उसका कनेक्शन मुंबई हमलों के हैंडलर डेविड हेडली से भी रहा है।

158
File Photo

West Bengal कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Chief Minister Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर की रेकी(Reiki of Abhishek Banerjee’s house) कर हमले की योजना बना रहे एक आतंकवादी को गिरफ्तार(Arrested a terrorist) किया है। कोलकाता पुलिस(Kolkata Police) ने उसे मुंबई के माहिम इलाके से गिरफ्तार(Arrested from Mahim area of Mumbai) किया है। शख्स की पहचान राजाराम रेगे(Rajaram Rege) के तौर पर हुई है।

कोलकाता पुलिस ने दावा किया है कि राजाराम आतंकी है और उसका कनेक्शन मुंबई हमलों के हैंडलर डेविड हेडली से(Connection to Mumbai attacks handler David Headley) भी रहा है। इतना ही नहीं एसटीएफ का दावा है कि राजाराम कोलकाता में मुंबई के 26/11 जैसे हमले की साजिश रच रहा था।

अभिषेक बनर्जी के घर की थी रेकी
कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी 1 मुरलीधर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोलकाता पुलिस ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के घर की रेकी के मामले में मुंबई से राजाराम रेगे को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि राजाराम ने साल 2011 के मुंबई हमले से पहले डेविड हेडली से मुलाकात की थी।

आतंकी हेडली से की थी मुलाकात
पुलिस का कहना है कि आतंकी हेडली ने शिकागो की एक कोर्ट में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मुकदमे में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अपने बयान में कहा था कि वह मध्य मुंबई के दादर में शिवसेना भवन गया था और राजाराम रेगे से मिला था।

Lok Sabha Elections: “आपकी संपत्ति और मंगलसूत्र..!” पीएम मोदी ने घोषणा पत्र को लेकर बोला कांग्रेस पर हमला

26/11 जैसे हमले का था प्लान
एडिशनल सीपी ने बताया कि राजाराम को कोलकाता में देखा गया था। उसने साउथ कोलकाता के होटल रुका था। उसके पास अभिषेक बनर्जी और उसके पीए का नंबर भी था। कोलकाता पुलिस का कहना है कि 26/11 जैसे हमले का प्लान किया जा रहा था। आरोपित ने अभिषेक बनर्जी के घर की रेकी करने की भी कोशिश की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि राजाराम ने कोलकाता में कुछ और लोगों से मुलाकात की थी। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.