कनाडा में विमान हादसा, पायलट समेत तीन की मौत

दो इंजन वाला विमान (पाइपर पीए-34) सेनेका स्थानीय हवाई अड्डे के पास एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

197

कनाडा (Canada) के ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया। इस हादसे (Accident) में तीन लोगों की मौत (Death) हो गई। हादसा चिलिवैक शहर में हुआ। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो इंजन वाला यह विमान (पाइपर पीए-34) सेनेका स्थानीय हवाई अड्डे के पास एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चिलिवैक शहर वैंकूवर से लगभग 100 किलोमीटर (62 मील) पूर्व में है। कनाडा के अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- Mahadev App Case: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को सता रहा है ED का डर! प्रोडक्शन हाउस पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा

पायलट समेत तीन की मौत
हादसे में पायलट सहित विमान पर सवार सभी तीन लोग मारे गए। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि वह परिजनों को सूचित कर रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.