दक्षिण कोरिया (South Korea) के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Muan International Airport) पर रविवार को एक विमान (Plane) में आग (Fire) लगने से बड़ा हादसा (Accident) हो गया। हादसे में कम से कम 28 यात्रियों (Passengers) की मौत (Death) हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, यह विमान जेजू एयर का था और बोइंग 737-800 था। यह 174 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर सहित 180 लोगों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा था। विमान रनवे से फिसल कर दीवार से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। एयरपोर्ट पर तैनात फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल हरकत में आई। आग पर काबू पा लिया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
🔴🔴 BREAKING NEWS:
⚡179 casualties' after plane with 181 people on board crashes in South Korea. 2 survivors.
The plane’s landing gear failed to drop, so there were no brakes to slow the plane to a stop, so it just collided into the wall at close to full speed. 🧐🤔👇 pic.twitter.com/VQ2wBKE9t4
— Naren Mukherjee (@NMukherjee6) December 29, 2024
यह भी पढ़ें – Ayodhya: राम मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले आचार्यों के नाम पर लिया गया बड़ा निर्णय
राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने जारी किए निर्देश
द गार्जियन के अनुसार, दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने कहा कि बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए गए हैं। कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही कजाकिस्तान में एक विमान हादसा हुआ जिसमें सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community