प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ram Lalla) की मूर्ति का अनावरण किया। समारोह के बाद उन्होंने दर्शकों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी कुछ भावुक हो गये। इस दौरान मोदी ने कहा, ”हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) और संघ प्रमुख मोहन भागवत (Sangh Chief Mohan Bhagwat) के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि ये देश गुलामी की मानसिकता को तोड़कर खड़ा हुआ है।
अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूरा भारतवर्ष राममय और भावुक है। https://t.co/nGzYkOttSy
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
यह भी पढ़ें- Mumbai: मीरा रोड के गाजा पट्टी में राम भक्तों पर पथराव मामलाः पांच मुसलमान गिरफ्तार
रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे: पीएम मोदी
असंख्य लोगों के त्याग, बलिदान और तपस्या के बाद आज हमारे प्रभु राम आये हैं। इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं अब दिव्य चेतना के साक्षी के रूप में आपके सामने उपस्थित हूं। कहने को बहुत कुछ है लेकिन मेरा गला रुंध गया है, शरीर अब भी कांप रहा है, हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे, मोदी ने इन शब्दों में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
मैं श्री राम से क्षमा मांगता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मैं आज भगवान राम से भी क्षमा मांगता हूं। हमारे प्रयासों, त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रही होगी जो हम इतनी शताब्दियों तक ये काम नहीं कर पाए। आज ये काम पूरा हो गया है। मुझे विश्वास है।” आज प्रभु श्री राम हम पर कृपा करेंगे और हमें अवश्य क्षमा करेंगे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community