PM Modi in Wayanad: भूस्खलन प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आपदा प्रभावित स्थल का दौरा किया।

137

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार (10 अगस्त) को भारी बारिश (Rain) और भूस्खलन (Landslide) से प्रभावित केरल (Kerala) के वायनाड जिले (Wayanad District) के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया। इसके बाद प्रधानमंत्री भूस्खलन प्रभावित इलाकों में गए और राहत एवं बचाव कार्यों (Relief & Rescue Operations) में लगे जवानों से जान-माल के नुकसान की जानकारी ली।

पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन से सबसे ज्यादा प्रभावित चूरलमल्ला, मुंदक्कई और पुंचरीमट्टम गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें – West Bengal News: कोलकाता के सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से ‘बलात्कार और हत्या’, आरोपी गिरफ्तार

राहत शिविर का दौरा
इसके बाद प्रधानमंत्री सरकारी व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वेल्लारमल्ला और बेली ब्रिज का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री केंद्रीय सशस्त्र बलों और भूस्खलन प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह राहत शिविर का भी दौरा करेंगे।

पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें वह राहत और पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह अस्पताल में घायलों से मिलेंगे। बता दें कि 30 जुलाई को वायनाड में हुए भूस्खलन में 400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इस त्रासदी में सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी खबर है। इस त्रासदी में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसओजी और वन अधिकारियों की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.