PM Modi Meeting: पीएम मोदी ताबड़तोड़ कर रहे 7 बैठक, हीटवेव से लेकर चक्रवात रेमल तक हर चीज की कर रहे हैं समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार के बाद कन्याकुमारी गए थे। वहां से आने के बाद आज उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आज सात बड़ी बैठकें करने वाले हैं।

425

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चक्रवाती तूफान रेमल (Cyclone Remal) से प्रभावित पूर्वोत्तर के राज्यों में राहत कार्यों को लेकर रविवार (2 जून) को समीक्षा बैठक (Review Meeting) की। रेमल से पूर्वोत्तर (Northeast) के कई राज्यों में भारी नुकसान (Damage) हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार के बाद कन्याकुमारी गए थे। वहां से आने के बाद आज उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आज सात बड़ी बैठकें करने वाले हैं। शनिवार के एग्जिट पोल के नतीजे एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Pune Porsche Accident Case: नाबालिग आरोपी के माता पिता को राहत नहीं, ‘इतने’ दिनों की मिली पुलिस हिरासत

अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के अगले 100 दिनों के कार्यक्रम पर भी चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री देश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति और बड़े स्तर पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

चक्रवात से पैदा हुए हालात की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया है। कन्याकुमारी से आध्यात्मिक अवकाश से लौटने के बाद पीएम मोदी ने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया है। वह रविवार को 7 बैठकें करने जा रहे हैं। सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों में पीएम मोदी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और फीडबैक लेंगे। रविवार को पहली बैठक में पीएम मोदी हाल ही में आए चक्रवात रेमल से हुई तबाही और उसके बाद चलाए गए राहत एवं बचाव कार्यों का फीडबैक लेंगे। चक्रवात ने खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। असम से लेकर त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर जैसे राज्यों में जान-माल का व्यापक नुकसान हुआ है। पीएम मोदी चक्रवात से पैदा हुए हालात की समीक्षा करेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.