PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, जानें प्रधानमंत्री ने एक्स पर क्या लिखा

मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय खोलेगी। पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर विशेष अतिथि होंगे।

211

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मॉरीशस (Mauritius) दौरे पर रवाना हो गए हैं, इसे काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के पीएम के निमंत्रण पर गए हैं, इसका मकसद दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करना है। पीएम मोदी बुधवार को राष्ट्रीय दिवस समारोह (National Day Celebrations) में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने वाले हैं, भारतीय नौसेना (Indian Navy) की एक टुकड़ी और जहाज भी वहां पहुंच रहे हैं।

अपने दौरे को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि “मैं दो दिनों के लिए मॉरीशस जा रहा हूं, वहां मैं 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लूंगा। मैं वहां अपने मित्र और पीएम डॉक्टर नवीनचंद्र रामगुलाम (PM Dr. Navinchandra Ramgoolam) से मिलने जा रहा हूं। मैं वहां भारतीय समुदाय से भी बात करने वाला हूं।”

यह भी पढ़ें – History of March 11: टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच जिताने वाला ‘वो’ महान कप्तान

दोनों देशों के बीच सुरक्षा पर भी चर्चा होगी
हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर भी दोनों देशों के बीच चर्चा होगी। गौरतलब है कि इससे पहले जब पीएम मोदी मॉरीशस दौरे पर गए थे, तो उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सभी देशों को सुरक्षित रखने के लिए “सागर” (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) का नारा दिया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.