प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (20 अक्टूबर) को बनारस (Varanasi) से देश को 6,611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं (Development Projects) की सौगात (Gift) देंगे। इनमें बनारस की 380.13 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण (Inauguration) और 2874.17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास (Foundation Stone Laying) शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर करीब दोपहर 1:45 बजे बनारस पहुंचेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें – Arjuna Award Winner: हॉकी को लेकर पूर्व विश्व विजेता ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने कही बड़ी बात!
23 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी बनारस से हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न चार बजे सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम से ही देश की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी, बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण का शिलान्यास और रीवा, मां महामाया, अंबिकापुर और सरसावा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण शामिल है। प्रधानमंत्री शाम छह बजे बनारस से रवाना होंगे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community