प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (30 मार्च) को नागपुर (Nagpur) के दौरे पर हैं। इस बार वे दीक्षा भूमि (Deeksha Bhoomi) गए और महापुरुष डॉ. आंबेडकर और तथागत गौतम बुद्ध को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैं बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के पंचतीर्थों में से एक, नागपुर कि दीक्षा भूमि पर आने के सौभाग्य से अभिभूत हूं। इस पवित्र स्थान के वातावरण में बाबासाहेब के सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय के सिद्धांतों को आसानी से अनुभव किया जा सकता है। दीक्षा भूमि हमें गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों को समान अधिकार और न्याय दिलाकर आगे बढ़ने की ऊर्जा देती है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस अमर युग में हम डॉ. आंबेडकर की शिक्षाओं और मूल्यों का पालन करेंगे। यह देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। मोदी ने कहा कि विकसित और समावेशी भारत का निर्माण ही बाबा साहब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह भी पढ़ें – Chhatrapati Shivaji Maharaj: आगरा की बढ़ेगी शान, छत्रपति शिवाजी महाराज से होगी पहचान!
मोदी दीक्षा भूमि का दो बार दौरा करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर पहुंचने से पहले ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रेशिमबाग पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी सीधे संघ के संघ स्मृति मंदिर गए। यहां उन्होंने डॉ. हेडगेवार की प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद उन्होंने दीक्षा स्थल जाकर डॉ. अंबेडकर और गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी दूसरी बार दीक्षा भूमि पर पहुंचे हैं। मोदी लगातार दो बार दीक्षा भूमि का दौरा करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री हैं। (PM Modi Nagpur Visit)
भारत के माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज नागपुर में स्मृति मंदिर परिसर जाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक श्री गुरुजी को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी और अ. भा. कार्यकारिणी सदस्य एवं… pic.twitter.com/D4KARcovcV
— RSS (@RSSorg) March 30, 2025
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ स्मृति मंदिर में हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वहां नोटबुक में एक संदेश लिखा है। “पूज्य डॉ. हेडगेवार जी और पूज्य गुरुजी को मेरा हृदय से नमन। मैं उनकी स्मृति को नमन करता हूँ। इस स्मृति मंदिर में आकर मैं अभिभूत हूँ। भारतीय संस्कृति और संगठनात्मक मूल्यों को समर्पित यह स्थान हमें राष्ट्र सेवा के लिए आगे आने की प्रेरणा देता है। संगठन के दो मजबूत स्तंभों द्वारा देश की सेवा में समर्पित स्वयंसेवकों के लिए यह एक ऊर्जा देने वाला स्थान है। हमारे प्रयासों से माँ भारती का गौरव सदैव बढ़ता रहे!” नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री, भारत सरकार (PM Modi Nagpur Visit)
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community