PM Modi: पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा से लौटे पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

पोलैंड और यूक्रेन की सफल यात्रा के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली लौट आए हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने पोलैंड और यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम बातचीत की।

120

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार (24 अगस्त) को पोलैंड (Poland) और यूक्रेन (Ukraine) की अपनी यात्रा से भारत (India) लौट आए। पीएम मोदी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पहुंचे। इस यात्रा के दौरान पोलैंड और यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम बातचीत हुई। रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध के खत्म होने की भी उम्मीद है। पोलैंड में प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन की सात घंटे की यात्रा की। इसके बाद वे यहां से रवाना हो गए।

पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान पोलैंड और यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम बातचीत हुई। रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध के खत्म होने की भी उम्मीद है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि भारत इस युद्ध को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़ें – Kolkata Rape-Murder Case: पूर्व प्रिंसिपल समेत सात का पॉलीग्राफ टेस्ट, जल्द खुलेगा दुष्कर्म-हत्या का राज

यूक्रेन की ‘ऐतिहासिक’ यात्रा
पीएम मोदी सात घंटे की यात्रा के बाद शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव से रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से “सार्थक बातचीत” की और रूस के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने में व्यक्तिगत योगदान का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यूक्रेन की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही। मैं भारत-यूक्रेन मैत्री को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से इस महान देश में आया हूं। राष्ट्रपति जेलेंस्की से मेरी सार्थक बातचीत हुई। भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति स्थापित होनी चाहिए। मैं यूक्रेन की सरकार और लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।”

पीएम मोदी की यूक्रेन और पोलैंड यात्रा के बाद पश्चिमी देशों के साथ अमेरिका को भी यकीन हो गया है कि भारत यूक्रेन के साथ मिलकर आगे बढ़ रहा है। यानी भारत का झुकाव न तो रूस की तरफ है और न ही पश्चिमी देशों की तरफ। सभी देशों को पता चल गया है कि दुनिया के राजनीतिक मंच पर भारत वही रास्ता अपनाएगा जो भारत और दुनिया के लिए बेहतर होगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.