Waqf Bill: वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी, कहा- अब ‘अधिक’ दयालु भारत का निर्माण होगा

संसद से वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई है। लोकसभा के बाद वक्फ संशोधन विधेयक 2025 राज्यसभा में भी पारित हो गया। अब इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई है।

269

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की वक्फ संशोधन विधेयक-2025 (Waqf Amendment Bill-2025) पर संसद (Parliament) की मुहर लगने पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर कहा कि अब हम ऐसे युग में प्रवेश करेंगे जहां ढांचा अधिक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा। हम व्यापक रूप से प्रत्येक नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब हम अधिक मजबूत, अधिक समावेशी और अधिक दयालु भारत का निर्माण भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ”दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही का अभाव था। इससे खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों, पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचता था। संसद द्वारा पारित कानून पारदर्शिता को बढ़ाएंगे और लोगों के अधिकारों की रक्षा भी करेंगे।” उन्होंने लिखा, ”संसद के दोनों सदनों द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारी सामूहिक खोज में एक महत्वपूर्ण क्षण है। इससे विशेष रूप से उन लोगों को मदद मिलेगी जो लंबे समय से हाशिये पर हैं।”

यह भी पढ़ें – Accident: सीआईएसएफ वाहन ने ऑटो-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत; CISF जवान गिरफ्तार

रात दो बजे तक चली चर्चा
राज्यसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को लंबी चर्चा के बाद 95 के मुकाबले 128 मतों से मंजूरी दे दी। इस विधेयक को लेकर सरकार ने दावा किया कि इससे देश के गरीब और पसमांदा मुसलमानों तथा इस समुदाय की महिलाओं की स्थिति सुधारने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को मंजूरी दे दी। बुधवार देर रात करीब दो बजे लोकसभा ने इन्हें पारित कर दिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.