PM Modi in Varanasi: सामूहिक दुष्कर्म मामले पर पीएम मोदी ने कड़ा रुख अपनाया, वाराणसी पहुंचते ही अधिकारियों को लगाई फटकार

पीएम मोदी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस जघन्य अपराध के सभी दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

86

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को अपने वाराणसी दौरे (Varanasi Visit) के दौरान शहर में कुछ दिन पहले हुई सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए त्वरित और सख्त रुख अपनाया है। वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से इस मामले की विस्तृत जानकारी ली।

पीएम मोदी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस जघन्य अपराध के सभी दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यापक और प्रभावी व्यवस्था करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें – Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा के हाथ-पैर में बेड़ियां… कमर में जंजीर, पहली तस्वीर आई सामने

अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि हाल ही में वाराणसी में 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद समेत 11 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.