PM Modi: गणेश पूजा के लिए CJI के घर गए PM मोदी, विपक्ष की उड़ी नींद

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए तस्वीर शेयर की जिसमें वह, चीफ जस्टिस और उनकी पत्नी गणेश जी की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।

114

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा गणेश पूजा (Ganesh Puja) के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) के आवास पर जाने सियासत तेज हो गई है। विपक्षी नेताओं ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं, भाजपा (BJP) ने इस पर पलटवार करते हुए विपक्ष से सवाल किए हैं कि इफ्तार पार्टी में प्रधानमंत्री की उपस्थिति की सराहना करने वाले आज गणपति पूजा के विरोध में खड़े हैं। इसलिए वे प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं।

इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने साेशल मीडिया पर पाेस्ट में लिखा कि वही लोग जो इफ्तार में प्रधानमंत्री की उपस्थिति की सराहना करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, जब वे प्रधानमंत्री मोदी को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजन करते देखते हैं तो उनकी हिम्मत टूट जाती है। वे इसके विरोध में खड़े हो जाते हैं। दरअसल वे गणेश पूजा के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में करोड़ों भक्तों द्वारा पूजे जाने वाले देवताओं के सामने कार्यपालिका और न्यायपालिका की प्रार्थना भारतीय धर्मनिरपेक्षता की वास्तविक ताकत को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें – Kolkata Murder Case: आरजी कर अस्पताल में बम की दहशत, डॉक्टरों के धरना स्थल के पास मिला संदिग्ध बैग

इस बारे में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी और चीफ जस्टिस की मुलाकात को लेकर कहा कि अगर संविधान के रखवाले इस प्रकार से राजनीतिक नेताओं से मिलते हैं तो लोगों के मन में शंका पैदा हो सकती है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.