प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा गणेश पूजा (Ganesh Puja) के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) के आवास पर जाने सियासत तेज हो गई है। विपक्षी नेताओं ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं, भाजपा (BJP) ने इस पर पलटवार करते हुए विपक्ष से सवाल किए हैं कि इफ्तार पार्टी में प्रधानमंत्री की उपस्थिति की सराहना करने वाले आज गणपति पूजा के विरोध में खड़े हैं। इसलिए वे प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं।
The same people who applaud and encourage presence of Prime Ministers at Iftars find their guts twisting and turning when they see PM Modi perform Ganpati Poojan at CJI DY Chandrachud’s residence.
The executive and judiciary praying before Gods revered by crores of devotees… pic.twitter.com/MImJrrOEQF
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) September 12, 2024
इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने साेशल मीडिया पर पाेस्ट में लिखा कि वही लोग जो इफ्तार में प्रधानमंत्री की उपस्थिति की सराहना करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, जब वे प्रधानमंत्री मोदी को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजन करते देखते हैं तो उनकी हिम्मत टूट जाती है। वे इसके विरोध में खड़े हो जाते हैं। दरअसल वे गणेश पूजा के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में करोड़ों भक्तों द्वारा पूजे जाने वाले देवताओं के सामने कार्यपालिका और न्यायपालिका की प्रार्थना भारतीय धर्मनिरपेक्षता की वास्तविक ताकत को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें – Kolkata Murder Case: आरजी कर अस्पताल में बम की दहशत, डॉक्टरों के धरना स्थल के पास मिला संदिग्ध बैग
इस बारे में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी और चीफ जस्टिस की मुलाकात को लेकर कहा कि अगर संविधान के रखवाले इस प्रकार से राजनीतिक नेताओं से मिलते हैं तो लोगों के मन में शंका पैदा हो सकती है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community