भारत (India) 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की रजत जयंती (Silver Jubilee) मना रहा है। इस दिन 25 साल पहले भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने पराक्रम और साहस के बल पर भारत में घुसी पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) और उसके घुसपैठियों (Intruders) को खदेड़ दिया था। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को लद्दाख (Ladakh) में कारगिल युद्ध स्मारक (Kargil War Memorial) पर हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (26 जुलाई) को सुबह 9.20 बजे द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचने वाले हैं। यहां वह कारगिल युद्ध के हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें – Weather Update: महाराष्ट्र-दिल्ली में बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट
क्या कहा पीएम मोदी ने?
कारगिल विजय दिवस को लेकर पीएम मोदी ने संदेश भी दिया है। पीएम मोदी ने लिखा है कि 26 जुलाई की तारीख हर भारतीय के लिए बेहद खास दिन है। हम इस बार 25वां कारगिल विजय दिवस मनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन हमारे राष्ट्र की रक्षा करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने का है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं कारगिल युद्ध स्मारक जाऊंगा और हमारे वीर नायकों को श्रद्धांजलि दूंगा।
दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला धमाका वर्चुअली करेंगे। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा मार्ग पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा ताकि लेह को हर मौसम में संपर्क प्रदान किया जा सके। पूरा होने पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। शिंकुन ला सुरंग न केवल देश के सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community