PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम मोदी आज श्रीलंका में करेंगे रेलवे लाइन का उद्घाटन, जानें कितने करोड़ की है परियोजना

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को श्रीलंका के माहो जिले और ओमानथाई जिले के बीच रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। यह श्रीलंका की उत्तरी रेलवे लाइन का 128 किलोमीटर लंबा खंड है।

151
Photo : PM Modi : BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दौरे का श्रीलंका (Sri Lanka) में रविवार (6 अप्रैल) को तीसरा दिन है। पीएम मोदी आज श्रीलंका के माहो (Maho) और ओमनथाई जिले (Omanthai District) के बीच रेलवे लाइन (Railway Line) की का उद्घाटन करेंगे। यह रेलवे लाइन श्रीलंका के कुरुनगेला, अनुराधापुरा और ववुनिया जिलों से होकर गुजरेगी। यह वहां की नार्दन रेलवे लाइन (Northern Railway Line) का करीब 128 किलो मीटर रेल मार्ग है। श्रीलंका की इस रेल परियोजना के लिए भारत ने 2720 करोड़ (318 मिलियन डालर) का ऋण श्रीलंका को दिया है।

श्रीलंका के विदेश विदेश विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का श्रीलंका के दौरे का आज अंतिम दिन है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह चौथा श्रीलंका का दौरा है। इससे पहले वह वर्ष 2015, 2017 और 2019 में भी दौरा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें – Ram Navami: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 12 बजे होगा सूर्य तिलक

पीएम मोदी को मिला मित्र विभूषण पुरस्कार
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मित्र विभूषण पुरस्कार दिया। मित्र भूषण पुरस्कार गैर-नागरिकों के लिए श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी दोस्ती का सम्मान है। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति दिसानायके ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना था और मुझे उनका पहला विदेशी मेहमान बनने का सौभाग्य मिला। यह हमारे विदेशी संबंधों की गहराई का प्रतीक है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.